ढीमरखेड़ा: पुलिस ने देगवा महगवां गांव के पास रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, की कार्रवाई
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देगवा महगवां में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को को पकड़कर जप्त किया है थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान नदी घाट पर रेत उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा गया प्रकरण की जानकारी खनिज विभाग को भेज दी गई है ताकि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सके।