भीलवाड़ा: पुराने मजदूर चौराहे पर दो कारों की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार ने फिर से खतरे की घंटी बजाई
भीलवाड़ा। पुराने मजदूर चौराहे पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ने फिर एक बार खतरे की घंटी बजा दी। तेज गति से दौड़ रही एक कार ने अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई भिड़ंत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीर भी रुक गए। गनीमत रही कि हादसा गंभीर होने के बावजूद किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।