डुमरिया: डुमरिया प्रखंड के बड़ा कांजिया में झामुमो नेताओं ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की
डुमरिया प्रखंड के बड़ा कांजिया गांव के तिरिलडीह टोला निवासी माझी दासमात हांसदा का निधन 11 अगस्त 2025 को हो गया था। इस दुखद घटना की जानकारी स्थानीय झामुमो नेताओं ने पोटका विधायक संजीब सरदार को दी। आज झामुमो डुमरिया प्रखंड समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन के नेतृत्व में शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचा।