लातेहार: लातेहार में दीपावली की तैयारियां पूरी, लोगों में उत्साह का माहौल
दीपों का उत्सव पर्व दीपावली को लेकर पूरे शहर में उल्लास और उत्साह का माहौल है। सोमवार को मनाए जाने वाले इस पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बाजारों में खरीदारी को लेकर दिनभर रौनक बनी रही। रविवार की दोपहर करीब एक बजे मिठाई की दुकानों, साज-सज्जा और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई।