शाजापुर: जिला अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट और गाली-गलौज करने वाले युवकों पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया
शाजापुर के जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अश्विनी राजपूत के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।यह कार्रवाई डॉ राजपूत की शिकायत पर की गई है।शुक्रवार देर रात डॉ अश्विनी राजपूत इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान शाजापुर निवासी विजय सौराष्ट्रीय और अनुराग देवतवाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।