पाली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
निरीक्षण सचिव भाटी द्वारा बन्दीगण से वार्तालाप कर कारागृह में भोजन, चिकित्सीय सुविधा इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त कोई भी बन्दी निजी अधिवक्ता करने में असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इस हेतु सचिव भाटी द्वारा द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई।