डौण्डीलोहारा: गोटाटोला निवासी की अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत, थाने में मामला दर्ज, वाहन चालक फरार
गोटाटोला निवासी ने बताया कि शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस एवं रैली में भाग लेने गांव से गैंदलाल कुरेटी की मोटर सायकल से मैं तथा गैंदलाल व नंदलाल तीनो एक साथ दल्ली राजहरा पहुंचे हुए थे,और वापस घर लौटते समय अंधेरा हो गया,जहां रस्ते में एक अज्ञात वाहन ने हमारे मोटर साइकिल का ठोकर मार दी इस घटना में गैंदलाल की शरीर में अधिक चोट आने से उसकी मौत हो।गई।