हलिया के पिड़रिया गांव में सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे एचडीएफसी बैंक मिर्जापुर द्वारा 30,35229रुपये के बकाया धनराशि का तहसील में जारी आरसी के बावजूद भी बकाया न जमा करने पर उपजिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील कर्मचारियों ने गांव निवासी दीप नारायण के 4बीघे जमीन पर कुर्की के बाद जमीन पर घेराबंदी करते हुए झंडी गाड़ी हैं । जिससे कर्ज ना जमा करने वालों में दहशत है।