कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल ने मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री पर मारा छापा, नकली उत्पाद बनाने की आशंका जताई
कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल ने मिल्क फूड फैक्ट्री पर छापा मारा।सोमवार सुबह 11बजे मंत्री डॉ किरोडी लाल ने बताया की फैक्ट्री में यूपी बिहार से केमिकल से बना दूध आता है।जिससे नकली घी तैयार किया जाता है।उन्होंने दो टैंकर नकली दूध पकड़ा।अनेक ब्रांड के खाली डिब्बे फैक्ट्री में मिले।मंत्री ने बताया कि फैक्ट्री में जहरीला घी बनाया जा रहा था।इसकी जांच करवाई जाएगी।