कटिहार: SP शिखर चौधरी के नेतृत्व में समाहरणालय में क्राइम मीटिंग आयोजित, क्राइम कंट्रोल पर दिए निर्देश
SP शिखर चौधरी के नेतृत्व में समाहरणालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। यह मामला शाम चार बजे का हैं । इस मौके पर उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपराधियों की गिरफ्तारी , साइबर अपराध , संबंधित कांडों के निष्पादन, वारंट तामिला, दागियों की निगरानी , मद्यनिषेध अभियान और डायल 112 की समीक्षा की गयी। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे।