मधेपुरा: मुरलीगंज में पत्रकार संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पत्रकार संघ मुरलीगंज की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ सार्वजनिक दुर्गा स्थान मंदिर परिसर से किया गया, जो मिडिल चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार, मिडिल स्कूल चौक होते हुए एनएच-107 मार्ग पर पहुंची।