रायसेन: सांची में युवा संगम मेले का आयोजन, हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं से किया गया लाभान्वित
Raisen, Raisen | Nov 11, 2025 रायसेन जिले के सांची में आयोजित युवा संगम मेले में अतिथियों द्वारा अनेक हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही युवा संगम मेले में 249 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। मेले में आयीं कम्पनियों, औद्योगिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों के लिए योग्यतानुसार 139 युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया।