बस्सी: नई नाथ धाम मंदिर में भोले बाबा की फुल बेंगले शेष सजी आकर्षक झांकी, सुबह से श्रद्धालुओं का डाटा लगा रहा
Bassi, Jaipur | Nov 3, 2025 3 नवंबर दिन सोमवार शाम 7:00 बजे छज्जू लाल योगी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किए गए इस दौरान नाथ धाम मंदिर में व आसपास सभी जगह पर करीब 300 से अधिक बंदर है जिसे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। प्रशासन से निवेदन है बंदरों को पकडवाया जाए।