चित्तौड़गढ़: शहर में असली पैकिंग में नकली खाद बेचने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पिकअप की ज़ब्त, ड्राइवर को किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में नकली खाद बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। रामसहाय मालोतिया, विनोद अघ्येपुरी, इंद्रजंन आदि ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि जिले में असली ब्रांड की आड़ में नकली मोहन भूग खाद बेची जा रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रक से करीब 50 कट्टे नकली खाद लाकर बेचे गए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर मामला दर्ज किया। जांच में पाया गया कि पैकिंग बिल्कुल असली जैसी थी।