बजाग: करंजिया बजाग रूसा गांव: नदियों से रेत का खनन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Bajag, Dindori | Oct 11, 2025 डिंडौरी जिले के करंजिया बजाग रुसा गांव की नदियों से रेत का खनन का कारोबार जारी है जिसका वीडियो शनिवार सुबह 11:00 बजे से सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक जागरूक युवा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है ।