अहिरौली खरचलपुर में बाइक से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में घायल की तहरीर पर शनिवार की देर रात 10 बजे चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के अहिरौली खरचलपुर निवासी बब्बन पुत्र राजेन्द्र की ओर से दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर बताया गया।