जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के 48,514 परिवारों के घर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है, 57 नए हैंडपंप जोड़े गए
जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के 48 हजार 514 परिवारों के घर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा हैं। 57 नए हैंडपंप जोड़े गए, 470 ग्रामों में लगा सोलर ड्यूल पंप। समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित हुए हैं। सोमवार दोपहर 3 बजे हैंडपंप योजनाओं से लाभान्वित ग्रामों की संख्या भी। 55 से बढ़कर 207 हो गई है। नल जल योजनाओं के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई हैं।