देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरा झापी में आयोजित स्वर्गीय विजय प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता “पिपरा प्रीमियर लीग” के सेमीफाइनल मुकाबले में आज देवसर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री राजेन्द्र मेश्राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।पिपरा झापी मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक श्री मेश्राम ने किया।