लखनपुर: जजगा राजवाड़े ढाबा के समीप ट्रक से 280 लीटर डीजल की चोरी, लखनपुर पुलिस जांच में जुटी
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा राजवाड़े ढाबा के समीप बीती रात ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीआर 2292 के डीजल टैंक का ढक्कन तोड़कर 280 लीटर कीमत 26000 रुपए अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई है। प्रार्थी चालक राजू यादव की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।