पटना ग्रामीण: दीघा विधानसभा से डॉ. संजीव चौरसिया ने दर्ज की बड़ी जीत
नवंबर 2025 — बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के आधिकारिक परिणाम आज निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए। दीघा विधानसभा क्षेत्र के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी संजीव चौरसिया बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे। संजीव चौरसिया ने कुल 1,11,001 वोट पाकर जीत दर्ज किये वही दूसरे स्थान पर रहे सीपीआई की दिव्या गौतम को 59,079 वोटों के बड़े अंतर से हराया।