पूर्णिया पूर्व: साइबर थाना पूर्णिया ने पीड़ित को दिलाई राहत, ₹50 हजार वापस कराया
पूर्णिया के साइबर थाना की त्वरित कार्रवाई से साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को राहत मिली है। थाना की पहल पर मदन कुमार को 50 हजार रुपये वापस करा दिए गए।बताते चले कि पूर्णिया साइबर थाना द्वारा साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को लगातार राहत दिलायी जा रही है।उक्त आशय की जानकारी बुधवार को संध्या करीब 6 बजे प्राप्त हुई।