रतनगढ़: रतनगढ में तीन दिवसीय जीवन विज्ञान संगोष्ठी, साध्वी संयमश्री ने कहा- जीवन विज्ञान शिक्षा व्यवस्था को पूर्णता प्रदान करता है
शिक्षा का व्यापक प्रसार होने के बावजूद भी इस व्यवस्था में जिस जीवनोपयोगी ज्ञान का अभाव है उस अधूरेपन को पूर्णता प्रदान करता है जीवन विज्ञान उक्त विचार साध्वी संयम श्री जी ने स्थानीय आदिनाथ जैन भवन में अणुव्रत समिति रतनगढ़ द्वारा आयोजित जीवन विज्ञान संगोष्ठी में प्रकट किए। समिति अध्यक्ष कुलदीप व्यास ने सभी का स्वागत करते हुए आगामी दो दिन के कार्यक्रम बताए।