कुचाई: कुचाई के लुदुबेड़ा में SSB की 26वीं वाहिनी 'सी' कंपनी द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन
कुचाई के लुदुबेडा में एसएसबी की 26 वीं वाहिनी “सी” कंपनी की ओर से सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर आयोजित इस मेडिकल कैंप में 298 पशुओं और 123 लोगों का निशुल्क जांच किया गया. साथ ही दवा भी दिया गया. मेडिकल कैंप में एसएसबी की 26 वीं वाहिनी सशस