नवाबगंज: मसौली के अनखा गांव का पंचायत भवन महीनों से बंद, जर्जर हालात और कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान
बाराबंकी जनपद के मसौली विकासखंड के अनखा गांव में पंचायत भवन की स्थिति बदहाल है। यह भवन लगातार बंद रहता है, जिससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार ने ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सुविधाएं देने के उद्देश्य से इन पंचायत भवनों का निर्माण कराया था, लेकिन अनखा का पंचायत भवन जर्जर अवस्था में पड़ा है।