मुरहू: मुरहू में एक महिला से जेवर की ছিনতাই
Murhu, Khunti | Oct 14, 2025 मुरहू के महादेव मंडा बस्ती से मंगलवार की सुबह एक पार्लर संचालिका से लगभग पांच लाख के जेवर की छिनतई का मामला सामने आया हैं. जिसमें महिला के चेहरे पर बेहोशी का पावडर डाल उसे बेहोश कर शरीर के सारे गहने लें उड़े.