महोबा: कैमाहा टपरियन गांव में जमीन विवाद के चलते दबंग बेटे ने पिता और 2 महिलाओं से की मारपीट
Mahoba, Mahoba | Apr 25, 2025 महोबा के कैमाहा टपरियन गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पिता और दो बहुओं के साथ मारपीट की। नाथूराम पटेल की 25 बीघा जमीन पर उनका बड़ा बेटा शैलेंद्र जबरन कब्जा कर रहा था। गुरुवार रात विवाद बढ़ा तो शैलेंद्र ने परिजनों संग हमला कर दिया। बीच-बचाव में आईं पूनम और सुमन घायल हो गईं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।