बिछिया: मोहगांव में पीएम जनमन एवं आवास प्लस योजना की हितग्राहीवार समीक्षा
सीईओ जिला पंचायत शाश्वत सिंह मीना के निर्देशन में जनपद पंचायत मोहगांव में आज मंगलवार की शाम 5 बजे को पीएम जनमन एवं आवास प्लस के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी आवास श्री एस आर झारिया ने पीएम जनमन आवास में प्रथम किश्त के 36 लंबित प्रकरणों तथा तृतीय किश्त के 32 प्रकरणों की हितग्राहीवार जानकारी ली। सभी प्रकरणों में समय सीम