चंदनकियारी: चंदनकियारी की पंचायतों में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शिकायतकर्ताओं की उमड़ी भीड़
चंदनकियारी प्रखंड के शिवबाबूडी,महल पूर्वी ,महल पश्चिममें, आडीता ,दामोदीह, खेड़ाबेड़ा इन 6 पंचायतो में बुधवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहल सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा, प्रखंड अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद।