मेहसी: मुख्यमंत्री ग्रामीण सम्पर्क योजना (अवशेष) के अंतर्गत मेंहसी में पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया
मुख्यमंत्री ग्रामीण सम्पर्क योजना (अवशेष) के अन्तर्गत मेंहसी के "डगरहां जय बजरंग मंदिर से डन्डा नदी भाया डगरहां मिडिल स्कूल तक पथ निर्माण होना है। जिसकी लगत राशि लगभग 1.5 करोड़ है,जिसका शिलान्यास पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने किया। जानकारी सोमवार दोपहर करीब 03:30 बजे मिली।