किशनगंज: किशनगंज में मकान के बाहर खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
जानकारी रविवार दोपहर 12 बजे मिली किशनगंज में एक अज्ञात घटना में, एक मकान के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी गई। कार वर्तमान रानी बडोद ग्राम पंचायत सरपंच द्रोपती बाई मीणा के पूर्व पति पुरुषोत्तम मीणा की बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस जवान ने पुरुषोत्तम मीणा को दी, जिसके बाद उन्होंने किशनगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।