कहरा: मजदूरी मांगने पर मारपीट, महिला समेत तीन घायल; घटमा बनमा इटहरी थाना के बासानगर का मामला
घटना बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के बासानगर का है जहां मजदूरी मांगने पर रमेश महतो,शिबू महतो,रंजीत महतो,अजय महतो,सिंटू महतो लाठी,रड से मारकर बिंदेश्वरी महतो,गुरुदेव महतो एवं चंदन देवी को जख़्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।