बनमनखी: वाहन जांच के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, 17.26 ग्राम स्मैक बरामद
बनमनखी:रविवार को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ प्रेमराज पुल के पास से दो युवकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अमित कुमार यादव पिता कपिल देव यादव तथा छोटू कुमार पिता बुधन मुनि, दोनों निवासी जियांगंज दक्षिण टोल, थाना सरसी, जिला पूर्णिया के रूप में की गई है।