विकासखंड देवसर अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र झारा के शासकीय प्राथमिक शाला बोदरा डोल में मध्यान्ह भोजन योजना में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन देने का प्रावधान है, लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर भोजन परोसा जा रहा है।