राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के अंतर्गत कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड परसोनीखेम टोल प्लाजा द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत एनएच-27 के आसपास स्थित विभिन्न सरकारी विद्यालयों एवं थाना परिसरों में फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया। जानकारी शुक्रवार शाम करीब 04 बजे मिली।