मनिहारी: थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी की नाबालिग बेटी कटिहार से लापता, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर के परवान की 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री रेहाना खातून रहस्यमय परिस्थितियों में कटिहार से लापता हो गई है। इस मामले में पीड़ित पिता ने कटिहार नगर थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के ही रहने वाले मो. रईस और उनकी पत्नी तैनत खातून पर मामला दर्ज करवाया।पीड़ित परवान सोमवार को4बजे बताया कि रईस ने मेरे बच्ची को साजिश के तहत गायब कर दिया