चन्द्रपुरा: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0: बिरनी में फिर से गैस कनेक्शन के लिए आवेदन शुरू
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत एक बार फिर से गैस कनेक्शन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। उक्त जानकारी सोमवार को 5 बजे बिरनी स्थित मिताली भारत गैस एजेंसी के संचालक रमेश रजक ने दिया। साथ ही कहा कि जिन किसी का इस योजना को लाभ नही मिला हो वे पुनः आवेदन कर सकते है। चाहे लाल कार्ड, पीला कार्ड, सफेद कार्ड, हरा कार्ड धारी हो वह बिरनी स्थित मिताली भारत गैस......