डेहर: 10 नवम्बर से पहले करवाएं विद्युत मीटरों की केवाईसी प्रक्रिया: ई. पंकज धीमान
Dehar, Mandi | Nov 1, 2025 विद्युत सब-स्टेशन सब डिवीजिन सुंदरनगर के सहायक अभियंता ई.पंकज धीमान ने शनिवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत अनुभाग कनैड धनोटु और कलौहड़ के अन्तर्गत आने बाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि बिजली मीटर को उनके आधार से केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उपभोक्ता को आधार नंबर और बिजली का बिल लाना जरूरी है। सभी उपभोक्ता इसे आवश्यक समझे.