नरसिंहपुर: पांजरा मढ़ई मेले में आदिवासियों के साथ विधायक महेंद्र नागेश थिरके, वीडियो वायरल
पांजरा में अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा मढ़ई मेले का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेंद्र नागेश पहुंचे और आदिवासियों को अहीर नृत्य पर नाचते देख खुद को रोक नहीं पाए और वह भी उनके साथ थिरकने लगे विधायक की सहजता देख आदिवासी उत्साह से भर गए