फर्रुखाबाद: शहर में संडे बाजार नहीं लग सका, वार्ता चलती रही, शहर कोतवाली पुलिस फोर्स भी तैनात, व्यापारी सामान लिए घूमते रहे
फर्रुखाबाद शहर में चौक के आसपास का बाजार प्रमुख बाजार है। यहां प्रत्येक रविवार को संडे बाजार लगता है। करीब एक सैकड़ा व्यापारी यहां बाजार को लगाते हैं। यह है पहले चौक से नेहरू रोड पर लगता था, फिर धीरे-धीरे अन्य मार्ग पर भी लगने लगा है। इससे बाजार में जाम आदि की समस्या हो जाती है। बीते कुछ समय से प्रशासन द्वारा इसको हटाने की बात कही गई। इसी को लेकर बीते रविवार