झींकपानी: झींकपानी-कुमारडूंगी के मरांदा गाँव में नाबालिगों से शादी करने वाले यात्री वाहन चालक और उपचालक गिरफ्तार
घटना 5अक्टूबर की है दो नावालिग सहेलियों को मरांदा निवासी यात्री वाहन (JH 05DS 9101)के चालक राजू सिंकू उपचालक बोडोंका सिंकू ने शादी कर लिया परन्तु नावालिग के पिता जकोय साईं निवासी के लिखित शिकायत पर दोनों नावालिगो को बरामद कर परिजनों को सौप दिया, परन्तु अब नावालिगो के परिजन परेशान है यदि एक माह बाद नावालिग गर्भवाती हो जाता है तो कौन होगा जिम्मेवार,