पयागपुर: पयागपुर के सेवढ़ा गांव में पाटीदार द्वारा महिला के साथ की गई मारपीट का दर्ज हुआ मुकदमा
पयागपुर थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव निवासी सुरता पत्नी ननके द्वारा बृहस्पतिवार देर रात शिकायती पत्र देते हुवे कहा कि उसके जेठ और जेठानी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी इस मामले को लेकर पीड़ित महिला सुरता द्वारा पयागपुर थानें में शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने जगराम पासी व कुछ अज्ञात पर शुक्रवार 2 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया।