करौं: करौं के हटिया परिसर में सरकारी ग्रेन गोला की ज़मीन पर सीओ की मौजूदगी में नापी व जांच की गई
Karon, Deoghar | Dec 17, 2025 करौं हटिया में सरकारी ग्रेन गोला (अनाज गोदाम) की विवादित 33 डिसमिल जमीन को भू-माफियाओं से बचाने के लिए बुधवार को कोऑपरेटिव सचिव व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीओ ऋषि राज व अमीन द्वारा नापी कराई गई।ज्ञात हो कि पूर्व में ग्रामीणों व मुखिया ने भी बैठक कर जल संसाधन मंत्री को मांगपत्र दिया इसके बाद इसी मामले में, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार ने स्थल निरीक्षण किया