पलिया: पलिया रेलवे स्टेशन पर 9वें दिन भी धरना जारी, आखिर क्यों ठप है मैलानी–नानपारा रेल प्रखंड पर विकास की पटरी?
मैलानी–नानपारा रेल प्रखंड को चालू करने और ब्रॉड गेज लाइन की मांग को लेकर पलिया स्टेशन पर मंगलवार को भी क्रमिक धरना जारी रहा। नौवें दिन भी क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद किया।