रायपुर: Vip चौक तेलीबाँधा में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़, आज क्रांति सेना पहुंचेगी थाना
Raipur, Raipur | Oct 26, 2025 25 अक्टूबर शनिवार रात 2 बजे राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात लोगों ने छत्तीसगढ़ की पहचान और अस्मिता का प्रतीक कही जाने वाली छतीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ दिया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक की है, जहां दीवार में स्थापित महतारी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने देर रात उखाड़ दिया। इस तोड़फोड़ से क्षेत्र