हरिद्वार: सिंचाई सचिव जुगल किशोर पंत ने DM समेत आलाधिकारियों के साथ कुंभ मेला क्षेत्र में बन रहे घाटों का किया निरीक्षण
अर्धकुंभ 2027 में बनने वाले नए घाटों का निर्माण शुरू हो गया है। इन घाटों की गुणवत्ता पर रखने के लिए बुधवार को सचिन सिंचाई,उत्तराखंड शासन जुगल किशोर पंत हरिद्वार पहुंचे और मेला क्षेत्र में बन रहे सभी घाटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर DM मयूर दीक्षित समेत आलाधिकारी मौजूद रहे। सचिव के अनुसार गंगनहरबंदी के दौरान इन कार्यों को तेजी और गुणवत्ता के साथ करना है।