कोटर: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधायक विक्रम सिंह “यूनिटी मार्च” में शामिल हुए
Kotar, Satna | Nov 8, 2025 रामपुर बाघेलान विधानसभा के कोटर नगर में शनिवार शाम 4 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित “सरदार @150 यूनिटी मार्च” में विधायक विक्रम सिंह ने सहभागिता की। यह मार्च अबेर, माधवपुर, बिहरा क्रमांक-01 और टिकुरी बस स्टैंड से होता हुआ संपन्न हुआ।विधायक ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम और संगठन शक्ति से प्रेरित यह यूनिटी मार्च भारत क