पुलिस का बड़ा कारनामा: एक ही 'सुपर गवाह' के भरोसे 500 मुकदमे, न्याय प्रणाली पर उठे सवाल मऊगंज जिले के नईगढ़ी और लौर थानों से पुलिसिया कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीसीटीएनएस (CCTNS) पोर्टल के डिजिटल रिकॉर्ड ने पुलिस के उस 'गवाह सिंडिकेट' की पोल खोल दी है, जिसमें केवल 6 चेहरे करीब 1000 मुकदमों में गवाह बने बैठे ह