सतवास: विधायक मुरली भंवरा ने चंद्रकेशर बांध स्थित जिनवानी नहर के गेट का निरीक्षण किया, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की
Satwas, Dewas | Nov 23, 2025 चंद्रकेशर बांध स्थित जिनवानी नहर के गेट की साफ सफाई नहीं होने से किसानों को नहर का पानी नहीं मिल रहा था जिसको लेकर किसानों ने विधायक मुरली भंवरा को शिकायत की थी विधायक मुरली भंवरा रविवार दोपहर 12:00 बजे चंद्रशेखर बांध स्थित जिनवानी नहर पहुंचे निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर तत्काल सुधार के निर्देश विधायक मुरली भंवरा ने दिए