धरियावद: राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ धरियावद ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन दिया
राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी संघ धरियावद के अध्यक्ष मेघराज मीणा के नेतृव में विधुत विभाग के अधिकारी सहायक अभियन्ता संदीप बघेल एव उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण विशनोई के नाम नायब तहसीलदार रजनीश व्यास के मार्फत ज्ञापन 9 सूत्रीय को लेकर सोपा गया। इस अवसर पर कार्मिक उपस्थिति रहे। बताया कि पांचों विद्युत निगमों के कार्मिकों की ज्वलंत समस्याएं प्रमुख है।