लुण्ड्रा: जिले में अवैध खान भंडारण और परिवहन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी, रघुनाथपुर धौरपुर मार्ग में 800 बोरी धान ज़ब्त
Lundra, Surguja | Jan 16, 2026 16 जनवरी 2026 को शाम 4:00 बजे जनसंपर्क पियारो ग्रुप से मिले जानकारी अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में अवैध धान संग्रहण, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सघन कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को रघुनाथ धौरपुर मार्ग पर एस आर राइस मिल से 800 बोरी धान अन्यत्र परिवहन किए जाने पर राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही की।